Thursday, September 06, 2007

श्री अ‍रविन्‍द के जन्‍मदिवस के उपलक्ष्‍य में आयोजित पाक्षिक समारो‍ह

महाशक्ति जो हमसे टकरायेगा चूर-चूर हो मंगलवार, सितंबर 04, 2007
श्री अरविन्‍द जन्‍मोत्‍सव पर्व की समाप्ति
महाशक्ति श्री अ‍रविन्‍द के जन्‍मदिवस के उपलक्ष्‍य में आयोजित पाक्षिक समारो‍ह समाप्ति की घोषणा करती है और भविष्‍य में भी श्री अरविन्‍द से सम्‍बन्धित लेखों के प्रकाशन का निर्णय लेती है। श्री अरविन्‍द ने कहा था के अन्‍तर्गत अन्तिम किस्‍त प्रस्‍तुत है-
हमें अपने अ‍तीत की अपने वर्तमान के साथ तुलना करनी होगी और अपनी अवनति के कारणों को समझाना तथा दोषों और रोगों का इलाज ढ़टना होगा। वर्तमान की समालोचना करते हुऐ हमें एक पक्षीय भी नही हो जाना चहिए और न हमें, हम जो कुछ हैं, या जो कुछ कर चुके है उस सबकी मूर्खतापूर्ण निष्‍पक्षता के साथ निन्‍दा ही करनी चाहिए। हमें अपनी असली दुर्बलता तथा इसके मूल कारणों की ओर ध्‍यान देना चाहिए, पर साथ ही अपने शक्तिदायी तत्‍वों एवं अपनी स्‍थाई शक्‍यताओं पर और अपना नव-निर्माण करनी की क्रियाशील प्रेरणाओं पर और भी दृढ़ मनोयोग के साथ अपनी दृष्टि गड़ानी चाहिए। (श्री अरविंद साहित्‍य समग्र, खण्‍ड-1, भारतीय संस्‍कृति के आधार, पृष्‍ठ 43 सें)
द्वारा प्रकाशित mahashakti at 9:35 पूर्वाह्न

1 comments: Rakesh Pasbola ने कहा… ये पंक्ितयां कुछ सोचने को मजबूर करती है. वैसे मेरा मानना है कि हमेशा इन्सान को Positive आैर negative दोनो प्रकार से सोचना चािहए आैर सोचने के बाद जो उचित हो उसे करना 05 सितंबर, 2007 11:01 एक टिप्पणी भेजें नई पोस्ट पुरानी पोस्ट मुखपृष्ठ सदस्यता लें टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

No comments:

Post a Comment